महानगर के सियालदह और हावड़ा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (आइएसआइएस) के कई दस्तावेज मिले हैं जिससे आशंका जताई गई है कि इन आतंकियों का जेएमबी के साथ-साथ आइएसआइएस आतंकी संगठन के साथ भी संबंध है.
एसटीएफ के मुताबिक शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सियालदह स्टेशन के पार्किंग इलाके से मोहम्मद जियाउर रहमान और यायूनूर रशीद को गिरफ्तार किया था. ये दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और कुछ माह पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे.
इन दोनों से पूछताछ करने के बाद मंगलवार सुबह एसटीएफ की टीम ने बंगाल से कौन राज्य को जाने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंचे जेएमबी आतंकी मोहम्मद शाहीन आलम और रबी उल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रबी उल बीरभूम जिले का रहने वाला है जबकि शाहीन बांग्लादेशी है. इन चारों जेएमबी आतंकियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि और कितने बांग्लादेशी आतंकी बंगाल में मौजूद हैं.