AN-32 Crash: सेना ने दुघर्टना स्थल से बरामद किए सभी 13 शव


इंडियन एयर फोर्स की ओर से AN-32 विमान के दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार सदस्यों के लिए खोजी अभियान जारी रहा. फोर्स की टीम ने अब इस विमान में सवार सभी 13 सदस्यों के शव बरामद कर लिए हैं. इसमें से कुछ सदस्यों के शव काफी खराब हालात में बरामद किए गए हैं. 

भारतीय वायु सेना का विमान एएन-32 अरुणाचल प्रदेश में गहरी खाई में दुघर्टनाग्रस्त हो गया था. उसके बाद से ही इसकी तलाश की जा रही थी. सेना के गरुण कमांडो, पोर्टर और शिकारियों का एक दल इस विमान की तलाश कर रहा था. सेना ने इसकी बरामदगी के लिए स्थानीय शिकारियों की भी मदद ली थी, उसके बाद अब विमान का पता चल सका और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

एमआइ 17 हेलीकॉप्टर ने 11 जून को विमान के मलबे को ढूंढा था. उसके बाद 15 पर्वतारोहियों की टीम को वहां उतारा गया था. बाद में तीन और पर्वतारोहियों को वहां भेजा गया था. टीम ने बताया कि घने जंगलों के बीच गहरी खाई में गिरे हेलीकॉप्टर के मलबे से शवों को निकालकर पैदल ही बाहर लाया जा सकता है. उसके बाद वहां से शवों को लाने के लिए इस तरह से प्रयास किए गए.
Previous Post Next Post