कड़ी सुरक्षा में राज्य की नौ सीटों पर अंतिम चरण का मतदान आज


आम चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के तहत रविवार को राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) के  कुल 1,49,63,064 मतदाता 111 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. 

राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने बताया कि सभी बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती होगी. उन्होंने मतदान के शांतिपूर्ण होने की आशा जतायी. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय बलों की कुल 710 टुकड़ियों को 17,042 मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके. क्विक रिस्पॉन्स टीम(क्यूआरटी) की टुकड़ियां भी मुस्तैद रहेंगी. अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रचार किया था. 
Previous Post Next Post