बिहार: पटना साहिब, पाटलिपुत्र सहित बिहार की 8 सीटों पर वोट आज


राज्य में अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में रविवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा. इसमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और  जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. साथ ही डिहरी विधानसभा का उपचुनाव  के लिए मतदान भी रविवार को होगा. अंतिम व सातवें चरण में कुल 157 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रत्याशियों में 137 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं.  

जिन प्रत्याशियों की परीक्षा होगी उनमें रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, आरके सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, राम कृपाल यादव, मीसा भारती, जगदानंद सिंह, मीरा कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र यादव व चंदेश्वर चंद्रवंशी प्रमुख हैं. इन सभी लोकसभा क्षेत्रों से बाहरी नेताओं को क्षेत्र से बाहर जाने का निर्देश दे दिया गया है. 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सातवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के लिए कुल 81 हजार मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. सातवें चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों  में 15811 बूथों की स्थापना की गयी है. मतदान के  दौरान  इतने ही कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट प्रयोग में लाये जायेंगे. बैलेट  यूनिट की संख्या 26233 होगी. शनिवार को सभी मतदान कर्मी बूथ स्थल पर पहुंच गये हैं. 

सातवें चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल  एक करोड़ 52 लाख 52 हजार 608  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 60 हजार 176 सर्विस वोटरों  की संख्या है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8038007 है, जबकि  महिला  मतदाताओं की संख्या 7153924 है. मतदान के लिए 15811 बूथों की स्थापना की गयी है.
Previous Post Next Post