नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन की लेखा शाखा में आज सुबह आग लग गई जिस पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया गया। आग लगने से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कुछ फर्नीचर क्षतिग्रस्त जरूर हो गया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर एक फोन कॉल आया जिसमें राष्ट्रपति भवन की लेखा शाखा में आग लगने की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत ही मौके पर भेजा गया और उन्होंने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि एक इन्वर्टर, एक कुर्सी और एक मेज आग में क्षतिग्रस्त हो गए। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। मामले की जांच जारी है। बजट सत्र से पहले संसद भवन के सर्वर कक्ष में मामूली आग लगी थी।