छठ बाद शपथ लेगी बिहार की नई सरकार


बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई में नई सरकार छठ के बाद शपथ ले सकती है। बिहार में 11 नवंबर को चुनाव आचार संहिता खत्म होगी। उसी दिन दीपावली है।

वहीं चार दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान 15 नवम्बर से शुरू होगा जो 18 नवम्बर तक चलेगा। पिछली विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म होगा। बताया जाता है कि जदयू, राजद और कांग्रेस में इस बात को लेकर एक राय है कि छठ बाद सरकार बनाई जाए।

वहीं, महागठबंधन के सूत्रों के अनुसार 20 नवंबर को नई सरकार का गठन संभव है। इस बीच पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दिया है। हालांकि तारीख को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई कुछ नहीं कह रहा है।

बड़े नेता जो हो सकते हैं शामिल
नीतीश कुमार की अगुआई में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। महागठबंधन सूत्रों कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी न्योता भेजा जा रहा है। इनके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के चंद्रबाबू नायडू, ओड़ीसा के नवीन पटनायक के भी समारोह में आने की संभावना है।
Previous Post Next Post