लापता भाजपा कार्यकर्ता का शव घर के पास तालाब से बरामद, हत्या का आरोप


पूर्व मेदिनीपुर: पूर्व मेदिनीपुर जिले के मयना थाना अंतर्गत सुदामपुर इलाके में चार दिनों से लापता एक भाजपा कार्यकर्ता का शव घर के पास स्थित तालाब से बरामद होने के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। मृतक की पहचान सुब्रत अधिकारी (33) के रूप में हुई है। परिवार और स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने इसे हत्या करार देते हुए साजिश का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुदामपुर निवासी सुब्रत अधिकारी रविवार शाम को बलाइपंडा इलाके में हनुमान पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम देखने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार अपराह्न उनके घर के पास स्थित एक तालाब से शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की मां काजल देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उनका कहना है कि सुब्रत की किसी से दुश्मनी नहीं थी और उसे साजिश के तहत मारा गया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी हत्या की आशंका जताई है।

मयना के भाजपा नेता सुजीत बेड़ा ने कहा, “सुब्रत पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था। अगर शव चार दिन तक पानी में रहता, तो उसमें सड़न के स्पष्ट लक्षण दिखते, लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा। उसका मोबाइल फोन भी अब तक नहीं मिला है। पहले भी उसे अगवा कर महिषादल ले जाकर पीटा गया था। चुनाव से पहले भाजपा को दबाने के लिए तृणमूल कांग्रेस साजिश कर रही है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी निष्क्रिय है।”

हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या कोई अन्य मामला, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल मयना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post