विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत


विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। फिल्म आखिरकार शुक्रवार यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है।

'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस हादसे पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.69 करोड़ रुपये रहा।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी रही। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि फिल्म वीकेंड में कितनी कमाई करती है।

'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरन ने किया है और इसको एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post