धार्मिक समारोह में डीजे बजाने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई


पूर्वी चंपारण: नये पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को जिले के सभी थानाध्यक्षो को आदेश जारी कर किसी भी धार्मिक जुलूस में डीजे बजाने वालो पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया है।

आदेश में कहा गया है,कि धार्मिक जुलुस मे डीजे के प्रयोग के कारण ही जगह-जगह सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आ रही है।ऐसे में डीजे का प्रयोग करने वालो पर लाउडस्पीकर एक्ट के तहत कारवाई सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होने जिले के सभी समुदाय के लोगो से भी अपील करते कहा है,कि कोर्ट के आदेश पर गृह विभाग ने धार्मिक जुलूस में डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है।ऐसे में डीजे का प्रयोग किसी भी धार्मिक समारोह में करने से बचे।

उल्लेखनीय है,कि जिले के चकिया और बंजरिया में डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के बीच सांप्रदायिक तनाव होने का मामला सामने आया है।हालांकि स्थानीय बुद्धिजीवियो और पुलिस की तत्परता से शरारती तत्वो के मंसूबे विफल हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post