जमीन विवाद को लेकर आदिवासी महिलाओं ने की आत्महत्या की कोशिश


कटिहार: कटिहार समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सोमवार को 10 आदिवासी महिलाओं ने आत्महत्या की कोशिश की। सभी महिलाओं ने अपने शरीर पर डीजल छिड़का और आग लगाने की कोशिश करने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस वालों ने सभी को रोका और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर महिलाओं के ऊपर पानी डाला।

महिलाओं का आरोप है कि मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारिपुर निवासी अनिकेत सिंह, जनार्दन यादव, श्याम यादव, मुकेश यादव ने उनके साथ मारपीट की और जमीन खाली करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और न्याय की मांग कर रही हैं।

आत्महत्या की कोशिश करने वाली सत्यवती कुमारी ने बताया कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और सामान तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मामला 2023 से चल रहा है और उन्होंने एसपी से भी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

मौके पर मौजूद सहायक थाना क्षेत्र के ऑफीसर कॉलोनी वार्ड नं. सात निवासी आदिवासी समुदाय की महिला गौरी देवी पति अमरनाथ उरांव ने बताया कि कटिहार के कुमारिपुर निवासी भू माफिया अनिकेत सिंह पिता शिव कुमार सिंह ने 20 से 25 गुंडे के साथ आदिवासी समुदाय के घर को सुबह 8:00 बजे तोड़फोड़ करने पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आदिवासियों की कुल 76 डिसमिल जमीन पर भू-माफिया दखल करना चाह रहे हैं। इसको लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। प्रशासन से न्याय नही मिलने पर आज सभी पीड़ित आदिवासी समुदाय के महिलाओं ने इंसाफ के लिए समाहरणालय आई थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की है। प्रशासन ने महिलाओं की समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। डीएम और एसपी ने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है और जल्द ही महिलाओं को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post