कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला जूनियर डॉक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. शरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट डॉक्टर से रेप कर हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रही है. पुलिस भी इस बात से इनकार नहीं कर रही है.
हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर का शव अर्धनग्न हालात में मिला था. प्राइवेट पार्ट र चोट के निशान पाए गए. वहां से तरल पदार्थ पाया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. मृतका के चेहरे से खून बह रहा था. गर्दन और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट पाई गई है.
मामले में अस्पताल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. मृतक जूनियर डॉक्टर के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उन्हें बेटी की सुसाइड किए जाने की जानकारी दी थी. वह इस घटना को दबाना चाहते थे. महिला डॉक्टर का शव मिलने पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने हंगामा कर दिया. घटना से गुस्साए हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बाधित हो गई हैं.
इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि निश्चित रूप से यह आत्महत्या का मामला नहीं है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के बाद हत्या किए जाने का संकेत मिला है. ताला पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और धाराएं बढ़ाई जाएंगी. वहीं इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. कोलकता पुलिस ने इसके लिए एसआईटी का गठन किया है.
Post a Comment