जम्मू-कश्मीर के राजौरी-कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों में तीन अलग-अलग ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माछिल में 2 आतंकियों को मार गिराया है जबकि तंगधार में एक आतंकी को ढेर किया गया है. वहीं, राजौरी में एनकाउंटर जारी है. 

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की थी. एनकाउंटर के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों में तीन अलग-अलग ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. 

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माछिल में 2 आतंकियों को मार गिराया है जबकि तंगधार में एक आतंकी को ढेर किया गया है. वहीं, राजौरी में एनकाउंटर जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की थी. एनकाउंटर के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

अधिकारियों ने कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर 57 राष्ट्रीय राइफल्स और 53 इन्फैंट्री ब्रिगेड के सैनिकों ने माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में एक सर्च अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि लगभग शाम 7.40 बजे आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला, जिससे तुरंत संपर्क स्थापित किया गया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुआ.

Post a Comment

Previous Post Next Post