जो अपनों का सगा नहीं वो जनता का क्या होगा: अखिलेश यादव


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर तंज कसा है. सपा नेता ने संविधान, आरक्षण और जातीय जनगणना के मुद्दें को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा सांसद ने बीजेपी को जन-विरोधी बताते हुए कहा कि वह अपनों की ही सगा नहीं है तो जनता की क्या होगी.

सपा नेता अखिलेश यादव का इशारा हाल में जातीय जनगणना के मुद्दें पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर था. जहां बीजेपी ने मंडी से सांसद के बयानों से किनारा कर लिया था. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ऐसी बातें सीधे कहने की बजाय अपने दशमुखियों से करवाती है. और जब जन-विरोध बढ़ता है तो मोहरे बने बेचारों से पल्ला झाड़ लेती है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बीजेपी पर यह टिप्पणी की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, बीजेपी जिस तरह से संविधान को बदलने की बात कहकर आरक्षण को अप्रत्यक्ष रूप से नकारती है, उसी तरह से समाज-विभाजन की बात कहकर जातीय जनगणना को नकारती है.

उन्होंने आगे कहा कि, जन-विरोधी बीजेपी ऐसी बातें सीधे कहने की बजाय अपने दशमुखियों से करवाती है और जब जन-विरोध बढ़ता है तो बेशर्मी से वापस लेने की बात भी करती है और मोहरे बने बेचारों से पल्ला झाड़ लेती है. ऐसे में वो बेचारे, जनता का आक्रोश झेलने के लिए मुंह ताकते रह जाते हैं बेसहारे. बीजेपी अपनों की ही सगी नहीं है, जनता की क्या होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post