स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना
युवा शक्ति न्यूज
पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यात्रियों को सुगम एवं सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उदेश्य से इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा पटना से पटना शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन यथा दानापुर जं०,पटना जं० एवं राजेन्द्र नगर टर्मिनल तथा पाटलीपुत्रा बस टर्मिनल, बैरिया हेतु कुल 06 बसों का परिचालन प्रारंभ किया जिसमें दानापुर रेलवे स्टेशन से गाँधी मैदान वाया सगुना मोड-गोला रोड-पाटलीपुत्र, स्टेशन मोड- जगदेवपथ आशियाना मोड-IGIMS- सचिवालय इनकम टैक्स गोलम्बर-पटना जं० जिसका न्यूनतम भाड़ा- 6.00 रु० अधिकतम 25.00 रु०है।
IGIMS से पाटलीपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया वाया IGIMS- सचिवालय-इनकम टैक्स गोलम्बर-पटना ज०-राजेन्द्र नगर टर्मिनल- एन०एम०सी०एच०-धनकी मोड-जीरो माईल जिसका न्यूनतम भाड़ा 6.00 रू०और अधिकतम भाड़ा-25.00 रु० है।दानापुर रेलवे स्टेशन से पाटलीपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया वाया सगुना मोड-गोला रोड-पाटलीपुत्र स्टेशन मोड- जगदेवपथ आशियाना मोड-IGIMS- सचिवालय-इनकम टैक्स गोलम्बर-पटना जं०-राजेन्द्र नगर टर्मिनल- एन०एम०सी०एच०-धनकी मोड-जीरो माईल जीसका न्यूनतम भाड़ा -6.00रूपये एवं अधिकतम भाड़ा-37रूपया है।
बस प्रतिदिन इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान से कुल 06 CNG बसों से विभिन्न मार्गों पर कुल 52 ट्रिप यात्रियों के सुविधा के लिए परिचालित होंगी।यात्रियों के सुविधा हेतु सभी बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी तथा सभी बसों में 65% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है।साथ ही दिव्यांगजन/वरिष्ट नागरिक / ट्रांस्जेंडर हेतु सीट आरक्षित है।
इसके अतिरिक्त बसों में प्रीपेड कार्ड/मासिक पास / दैनिक पास की सुविधा उपलब्ध है।यात्रियों के सुरक्षा हेतु सभी बसों में सी०सी०टी०वी० कैमरा एवं पैनिक बटन उपलब्ध है, जिससे आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल सेन्टर को सहायता हेतु सूचित किया जा सकता है। CHALO App के माध्यम से बसों का Real Time Location की सुविधा उपलब्ध है। सभी बसों को परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर दिघा विधायक डॉ.संजीव चौरसिया, आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ.बिन्दे कुमार, डिप्टी डायरेक्टर डॉ.विभूति प्रसन्न सिन्हा(प्रशासन), चिकित्सा अधीक्षक डा.मनीष मंडल, संकाय अध्यक्ष डॉ .ओम कुमार, ए.एम एस.डॉ मनीष कुमार,अधीक्षण अभियंता शैलेन्द्र कुमार सिंह,प्रशासी पदाधिकारी सुभाष नारायण, सचिव परिवहन विभाग संजय अग्रवाल, परिवहन मंत्री के निजी सचिव राज कुमार पटेल सहित काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
Post a Comment