Bihar : पूर्व मंत्री के पिता के हत्यारे का कबूलनामा, चारों संदिग्धों से पूछताछ


विकासशील इंसान पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का खुलासा दरभंगा पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड को जीतन सहनी के ही घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव के रहने वाले काजिम अंसारी ने अंजाम दिया. बीते दिन पुलिस ने सुपौल गांव से चार संदिग्धों को उठाया था, जिसमें से काजिम अंसारी भी था. कल से ही चारों संदिग्धों से पूछताछ चल रही थी. पूछताछ के दौरान ही काजिम ने हत्या की बात कबूतले हुए पूरी कहानी बताई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि जीतन सहनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में जीतन सहनी की हत्या हुई थी और काजिम अंसारी ने इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. काजिम घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के अफजला टोला, सुपौल बाजार का निवासी है. उसकी कपड़े की दुकान थी, लेकिन पैसे के अभाव में काफी समय से उसकी दुकान बंद है.

पूछताछ में काजिम अंसारी ने बताया कि उसने जीतन सहनी से किश्त में डेढ़ लाख का कर्ज 4 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर पर अपनी जमीन गिरवी रख कर लिया था. पहली बार 2022 में एक लाख और फिर 2023 में 50 हजार रुपए लिए थे. कर्ज लेने के बाद वह रुपए चुका नहीं पा रहा था. काजिम अंसारी ने बताया कि जब उसे लगा कि जीतन सहनी उसकी जमीन और कर्ज के कागजात वापस नहीं करेंगे तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी से कागजात जबरदस्ती छीनने की योजना बनाई.

Post a Comment

Previous Post Next Post