बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन हो गया है. 67 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. झा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. पिछले महीने तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही सीएम मोहन यादव झा से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. प्रभात झा दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं.
प्रभात झा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे लेकिन मध्य प्रदेश की सियासत में वो लगातार सक्रिय रहे. वह मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे. संगठन में प्रभात झा की अच्छी पकड़ थी. हालांकि पिछले कुछ समय से वह सक्रिय राजनीति से दूर थे.
Post a Comment