भाजपा चुनाव जीतने के लिए लोगों को जेल में डाल रही है : ममता बनर्जी


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को बड़ी टिप्पणी की है. 

शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है. बनर्जी ने नादिया जिले के शांतिपुर में संबोधन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल खड़ा किया. भाजपा पर तंज करते हुए बनर्जी ने कहा, "सब चोर हैं, केवल तुम (भाजपा नेता) साधु हो."

ममता ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि अगर उन्हें सलाखों के पीछे भी डाल दिया जाए तो भी वह छेद करके इससे बाहर आ जाएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है. उन्होंने साफ कहा कि इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है. जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post