डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 18 पैसे बढ़कर 82.77 पर


नई दिल्ली: Dollar vs Rupee Rate : शेयर बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.77 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त है.

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.95 पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 102.35 कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 78.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post