संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, एक फरवरी को अंतरिम बजट


नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी केंद्रीय बजट होगा. साथ ही, 17वीं लोकसभा का ये आखिरी सत्र भी होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फ़रवरी तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और अंतरिम बजट एक फ़रवरी को पेश होगा.

जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post