शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स एक बार फिर 72,000 के पार


नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बढ़त का सिलसिला बरकरार है. 5 जनवरी यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.14 अंक (0.24%) की मजबूती के साथ 72,016.71 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)  47.15 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 21,705.75 पर खुला. शुरुआती कारोबारी में दर्ज तेजी आगे भी जारी रही.

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक बढ़त दर्ज करते हुए 72,156.48 के लेवल पर जाकर कारोबर कर रहा था. वहीं, निफ्टी 90 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 21,749.60 पर कारोबार करता नजर आया.

आज के शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें पावर 1 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 2.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी आई. वहीं, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post