संसद पर हमले की बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स


संसद पर हमले की बरसी के दिन संसद की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. लोकसभा में दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और पीली गैस छोड़ी. वहीं संसद भवन के बाहर भी 2 लोगों ने धुआं छोड़ा और नारेबाजी की.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सारी घटना की जांच हो रही है. दोनों पकड़े गए हैं और सामग्री जब्त कर ली गई है. वहीं संसद के बाहर घटना को अंजाम देने वाली एक महिला और युवक को भी दिल्ली पुलिस हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले गई है.

इस घटना के बाद लोकसभा सदन के भीतर इस शख्स ने फ्लोरोसेंट गैस का छिड़काव भी किया. बता दें कि दो अलग-अलग ग्रुप हैं. एक ने संसद के अंदर घटना को अंजाम दिया और दूसरे ने बाहर. दिल्ली पुलिस ने बाहर वालों को पकड़ा है जबकि अंदर वाले शख्स को संसद की सिक्योरिटी ने पकड़ा है.

बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक दो लड़के विजिटर्स गैलरी से नीचे कूद गए, उन्होंने पीले रंग की गैस भी छोड़ी. यह सिक्योरिटी लैप्स का मामला है. लोकसभा की सिक्योरिटी ब्रीच हुई है. हालांकि सांसदों ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया. 

Post a Comment

Previous Post Next Post