लगातार छठे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 620.44 अरब डॉलर पर पहुंचा


देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.47 अरब डॉलर बढ़कर 620.44 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली: लगातार छठे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा दर्ज हुआ है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 4.471 अरब डॉलर बढ़कर 620.441 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 9.112 अरब डॉलर बढ़कर 615.971 अरब डॉलर रहा था.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.471 अरब डॉलर बढ़कर 620.441 अरब डॉलर रहा है. यह किसी एक हफ्ते में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. आरबीआई के मुताबिक इस साल विदेशी मुद्रा भंडार में 57.634 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.898 अरब डॉलर बढ़कर 549.747 अरब डॉलर हो गई. हालांकि, स्वर्ण भंडार का मूल्य 10.7 करोड़ डॉलर घटकर 47.474 अरब डॉलर रह गया. इसी तरह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) मात्र 40 लाख डॉलर बढ़कर 18.327 अरब डॉलर रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 12.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.894 अरब डॉलर रह गया.

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार उछलकर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इस तरह 620 अरब डॉलर के मौजूदा स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार अपने शिखर से केवल 25 अरब डॉलर दूर रह गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post