रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 28 दिसंबर को अपने चार साल पूरे करेगी. इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि पिछले चार सालों में हेमंत सरकार हर मोर्चा पर फेल साबित हुई है. भाजपा ने तय किया है कि वह हेमंत सरकार के चार साल की नाकामियों, लूट, झूठ, भ्रष्टाचार को सटीक आंकड़ों के साथ जनता के बीच जाएगी.
जानकारी के अनुसार, इसके लिए भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र तैयार करेगी. आरोप पत्र तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईपीएस इस समिति के संयोजक बनाये गये हैं. वहीं समिति में सदस्य के रूप में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, रविनाथ किशोर और सुनीता सिंह शामिल हैं.
Post a Comment