पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम ने छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार महानगर में 181 घाट तैयार किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, बुधवार तक शहर के विभिन्न घाटों पर काली प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. इसलिए घाटों की सफाई गुरुवार से की जायेगी.
आज मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार महानगर के विभिन्न घाटों का दौरा करेंगे. इससे पहले मेयर फिरहाद हकीम ने हेस्टिंग्स स्थित ताकता घाट का दौरा किया. जानकारी के अनुसार, ताकता और दही घाट पर मुख्यमंत्री छठ पूजा देखने आती हैं. लिहाजा इन घाटों की विशेष सजावट की जाती है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.
निगम सूत्रों के अनुसार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा रबींद्र सरोवर में छठ पूजा पर रोक लगा दी गई है. इसको देखते हुए शहर के कई हिस्सों में अस्थायी घाट भी बनाए गए हैं ताकि पूजा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
Post a Comment