अमित शाह का सीएम नीतीश कुमार पर तंज, कहा- देश में प्रधानमंत्री पद का फिक्स चेहरा नरेन्द्र मोदी ही, आपकी दाल नहीं गलेगी


मधुबनी: गृहमंत्री अमित साह (Amit Shah) ने बिहार में मधुबनी जिला के झंझारपुर में आयोजित जनासभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी पीएम का पद खाली नही है. आपकी दाल वहां नही गलेगी, मोदी जी वहां फिक्स हैं. बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी.आमजन 40 में से 40 लोकसभा सीट भाजपा को जिताएगी.

गृहमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द की तो जनता के आक्रोश के बाद वापस लिया. सभास्थल पर अगल-बगल के इलाके के 31 विधान सभा से आए हुए लोगों का मैं स्वागत करता हूं. मोदी सरकार ने देश के लोगों को चंद्रयान अभियान की सफलता से गौरवान्वित किया. सभी देशवासी का सर ऊंचा हुआ. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 में अफ्रीकी गठबंधन को शामिल कर देश का नाम रोशन हुआ. जी-20 में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा का विशेष स्थान रहा. वर्तमान गठबंधन फिर से जंगलराज लायेगा. लालू जी फिर से एक्टिव और नीतीश जी इनएक्टिव हो गए हैं. शाह ने आश्चर्य लहजा में कहा कि यूपीए का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी ? नाम बदलने से बिहार को सालों तक पीछे ढकलने वाले नही बदलेंगे. रामचरितमानस की निन्दा करने वाले, जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द करने वाले और सनातन धर्म को कई सारी गंभीर बीमारी का नाम बताने वाले सही हैं क्या ?

अमित शाह ने कहा कि लालू जी के काल में गुंडाराज की वापसी हो चुकी है. बालू माफिया घुस चुके हैं, बम बरामद हो रहे हैं. जदयू के मेल तेल और पानी के मेल जैसा है, ये एक नही हो सकते. तेल पानी को मैला कर देता है. आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया वो आपको भी डूबा देगा. अयोध्या में राममंदिर को सालो तक कांग्रेस, लालू जैसे लोगो ने रोक कर रखा. जनवरी से आप रामलाला का दर्शन भव्य मंदिर में करेंगे. इसका उनको पेट में दर्द है. मोदी जी द्वारा धारा 370 समाप्त करने पर लालू नीतीश की जोड़ी और कांग्रेस को दर्द होता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post