Uttar Pradesh: बाइक सवार मजदूरों पर फायरिंग, एक की मौत, दो जख्मी


जौनपुर: काम करके घर लौट रहे तीन मजदूरों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

घटना गुरुवार रात बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है . प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के गोदालपुर गांव के निवासी अनिल बिंद, जितेन्द्र एवं एक अन्यपूरालाल गांव में इण्टर लाकिंग का काम करके एक बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में असुआपार गांव के पास दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

जानकारी मिली है कि पट्टीदारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली से अनिल बिन्द एवं जितेन्द्र घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post