कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर एक बार फिर तंज कसा है. आज दमदम एयरपोर्ट पर पहुंचे दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति को भी ममता बनर्जी अपने आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल कर लेंगी क्या?
आपको बता दें कि बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे से हुई थी. उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा था कि क्या आप भारत में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेंगी. इसी संबंध में जब दिलीप घोष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति तो गठबंधन में शामिल होंगे नहीं. जाहिर सी बात है उन्होंने भारत के आईएनडीआईए गठबंधन पर कटाक्ष किया है.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता भनर्जी इन दिनों स्पेन और दुबई के दौरे पर हैं. वहां वह कई उद्योगपतियों से मिल रही हैं ताकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में निवेश को बढ़ावा मिल सके.
Post a Comment