जोहान्सबर्ग में बिल्डिंग में लगी आग में अब तक 74 की मौत


जोहान्सबर्ग:
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर की एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार सुबह लगी आग में अब तक एक दर्जन बच्चों सहित कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 से अधिक झुलसे लोगों का अस्पताल उपचार चल रहा है. इनमें से अनेक लोगों की हालत गंभीर है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग जोहान्सबर्ग शहर के मध्य में स्थित में लगी. इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी गईं. जोहान्सबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउद्जी ने कहा कि जिस इमारत में आग लगी उसे बेघरों के लिए अनाधिकारिक आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. यह इमारत कभी रंगभेद के दौरान काले श्रमिकों के लिए एक सरकारी चौकी थी.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा है कि यह घटना सबक है. अब आंतरिक शहर में आवास की स्थिति पर ध्यान दिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post