देवघर पहुंचे लालू और राबड़ी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब


रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को देवघर पहुंचे. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. एयर पोर्ट से लेकर देवघर परिसदन तक लालू और राबड़ी देवी को देखने के लिए जगह-जगह सड़कों के किनारे लोगों का जमावड़ा था. लोग अभिवादन करते नहीं थक रहे थे. लालू सभी का अभिवादन स्वीकार करते रहे.

स्वागत करने वालों में झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोगता, बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घुरन राम, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, चतरा लोकसभा के पूर्व उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामदेव यादव, कल्पना देवी, युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, श्यामदास सिंह, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी सहित हजारों की संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल थे.

हवाई अड्डा से आने के बाद लालू ने झारखंड के कोने-कोने से आए राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही सभी को संगठन मजबूत करने का कड़ा निर्देश दिया. राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू ने कहा कि भाजपा भगाओ देश बचाओ. देश सभी का है और सभी के लिए बना है. नफरत फैलाने वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं. इस देश में नफरत फैलाने वालों को देश से भगाना होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post