उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. पुलिस की तरफ से शाइस्ता के घर पर नोटिस भी चिपका दिया गया है.
ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्या कांड के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है और पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश में जुटी है.
शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. अब कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर ये कार्रवाई की है.
शाइस्ता को भगोड़ा घोषित होने के बाद अब शूटर गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित करने की तैयारी शुरू हो गई है. गुड्डू मुस्लिम को आज यानी मंगलवार को भगोड़ा घोषित किया जाएगा.
बता दें कि वह 5 लाख रुपए का इनामी है लेकिन उसका भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धूमनगंज पुलिस आज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ 82 की कार्रवाई करेगी. दरअसल, सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरार व्यक्ति को 'भगोड़ा' घोषित किया जाता है. भगोड़ा घोषित होने के बाद की धारा 82 के तहत संपत्ति कुर्क की जाती है.
Post a Comment