आयकर सर्वे : मुसीबत कम नहीं हो रही श्री सीमेंट की


  • श्री सीमेंट को सेबी व बीएसई-एनएसई के बाद एमसीए का नोटिस
  • मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट एफेयर्स ने दिया रिकॉर्ड निरीक्षण का नोटिस
  • श्री सीमेंट के भावों में लगातार गिरावट का दौर जारी
  • गुरुवार को एनएसई में 619.25 रु. व बीएसई में 645.25 रु. की गिरावट
  • कैश की तुलना में फ्युचर में अधिक टूटे श्री सीमेंट के शेयर
  • अब कम्पनी संचालकों ने दी नोटिस पर सफाई
  • आयकर सर्वे में पकड़ी थी 9000 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी

विमल कोठारी
जयपुर: देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता कम्पनियों में से एक श्री सीमेंट लिमिटेड के पिछले माह समाप्त हुए आयकर सर्वे में मिली गड़बड़ियों के बाद इस मामले को लेकर देश की अन्य एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है। श्री सीमेंट को सेबी, मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बाद 19 जुलाई 2023 को मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट एफेयर्स-एमसीए ने भी एक नोटिस थमाया है। इस नोटिस में एमसीए ने कम्पनी कानून 2013 की धारा 206 (5) में कम्पनी के रिकॉर्ड के निरीक्षण की बात कही है। श्री सीमेंट पर आयकर विभाग के शिकंजे के बाद अन्य सरकारी एजेंसियों के दवाब का असर कम्पनी के शेयर मूल्यों पर भी नजर आने लगा है। कम्पनी पर निवेशकों के विश्वास में आई कमी का असर यह है कि आयकर सर्वे की कार्रवाई की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक श्री सीमेंट के शेयर भाव करीब 10 फीसदी तक कम हो चुके हैं, जबकि बीएसई और एनएसई सूचकांक अपनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। एमसीए के नोटिस का असर 20 जुलाई को श्री सीमेंट के शेयर भावों पर भी नजर आया। कम्पनी के शेयर भाव बुधवार को बंद हुए 24028.30 रुपए की तुलना में गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 23409.05 रुपए अर्थात 619.25 रुपए (करीब 2.58 फीसदी) नीचे व मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में 23380.00 रुपए अर्थात 645.25 रुपए (करीब 2.69 फीसदी) नीचे बंद हुए हैं। जबकि फ्युचर ट्रेड की बात करें तो यहां नकद की तुलना में श्री सीमेंट के शेयरों की अधिक पिटाई हुई और आज अंतिम ट्रेडिंग 689.20 रुपए (2.86 फीसदी) की गिरावट के साथ 23433.10 रुपए के भावों पर हुई।

उल्लेखनीय हैं कि आयकर विभाग की ओर से 21 जून को देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता कम्पनियों में से एक श्री सीमेंट लिमिटेड के ब्यावर में दो, नवलगढ़ में एक, पानीपत, कोलकाता और गुरुग्राम स्थित कम्पनी के करीब आधा दर्जन व्यवसायिक ठिकानों पर आयकर कानून की धारा 133-ए में आयकर सर्वे की कार्रवाई की शुरू की, जो करीब एक सप्ताह चली। आयकर सर्वे में विभागीय अधिकारियों ने करीब 9000 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं और इस राशि पर आयकर देय होने के बावजूद नहीं चुकाए जाने का दावा किया है। चूंकि आयकर विभाग ने आयकर सर्वे की कार्रवाई की अत: कम्पनी पर देय आयकर भुगतान की देयता की प्रतिशतता भी आयकर सर्च की कार्रवाई की तुलना में कम है। श्री सीमेंट ने पिछले दस साल में आयकर (कॉरपोरेट टैक्स) के रूप में सरकार को कोई राशि जमा नहीं कराई, जो भी आयकर का भुगतान किया वह मैट (मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स) के रूप में किया, जिसका समायोजन एक निश्चित समयावधि में कुछ नियमों की पालना के उपरांत आयकर की देयता पर किया जा सकता है। बताया जाता है कि कम्पनी के खातों में वर्तमान में करीब 2500 करोड़ रुपए की राशि मेट के खाते में जमा है। चूंकि अधिकारियों ने कम्पनी के यहां 9000 करोड़ की राशि पर आयकर देयता का आंकलन किया है, जो 3500 करोड़ रुपए से भी अधिक होगा। 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्थिति में मैट के रूप में जमा 2500 करोड़ का समयोजन किए जाने की दशा में भी कम्पनी पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक व देय हो चुके आयकर पर आयकर कानून के प्रावधानों के अनुसार ब्याज का भुगतान करना होगा। जिसे चुकाना कम्पनी के लिए दुष्कर होगा। बताया जाता है कि आयकर सर्वे में मिले दस्तावेज व प्रमाणों के आधार पर अधिकारियों का शिकंजा इतना कड़ा है कि कम्पनी प्रबंधन के पास कहने को कुछ नहीं और पिछले कई सालों से आयकर नहीं चुकाने की आदत के चलते अब देय आयकर चुकाने की हिम्मत भी नहीं। अब कम्पनी प्रबंधन आयकर सर्वे के इस मामले ठण्डा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जबकि अधिकारियों का दावा है कि ठोस प्रमाणों के कारण कम्पनी प्रबंधन के पास ब्याज सहित बकाया आयकर चुकाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प शेष नहीं है।

कम्पनी के शेयर बाजार में भाव की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 20 जून को कम्पनी का शेयर 25855 रुपए मूल्य पर बंद हुआ था, जो सर्वे की कार्रवाई समाप्त होते-होते 27 जून को घटकर 24014 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। कम्पनी के शेयरों को सबसे बड़ा झटका 26 जून को लगा और 4,43,935 शेयरों में हुए सर्वाधिक 1,07,428 लेनदेन के कारण इसके भाव 22605.60 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गए। हालांकि 26 जून को कम्पनी के शेयरों का बंद भाव 23702.15 रुपए था। उधर, मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों की बात करें तो 20 जून को कम्पनी के शेयर के भाव 25938.70 रुपए पर बंद हुए थे, जो आयकर सर्वे की कार्रवाई समाप्त होते-होते 27 जून को घट कर 24042.10 रुपए के स्तर पर पहुंच गए। बीएसई में भी 26 जून को कम्पनी के शेयरों को बड़ा झटका लगा और इस दिन काफी कारोबार भी हुआ और कम्पनी के शेयर भाव 22601.30 रुपए के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि 26 जून को कम्पनी के शेयरों का बंद भाव 23664.90 रुपए के स्तर पर था।

Post a Comment

Previous Post Next Post