पंचायत चुनाव पूर्व हिंसा पर शुभेंदु ने उठाए सवाल, कहा : ममता और आयोग के हाथ खून से रंगे हैं


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले ही दिन शुक्रवार रात मुर्शिदाबाद के खरग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर की गई हत्या पर भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के हाथ खून से रंगे हैं.

शनिवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सुबह बताता है कि दिन कैसा गुजरेगा. नामांकन के पहले दिन मुर्शिदाबाद के खरग्राम में तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने फूलचंद शेख को पंचायत चुनाव का पहला शिकार बनाया है. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के हाथ खून से रंगे हैं. यह तो एक शुरुआत है. पश्चिम बंगाल के लोग अपने आपको अब तक के सबसे बर्बर रक्तपात के लिए तैयार रखें क्योंकि कि राज्य चुनाव आयोग और पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के लोगों के जीवन से ऊपर अपने राजनीतिक हितों को रखने के लिए सांठगांठ की है. ममता की पुलिस कोई सुरक्षा नहीं दे पाएगी."

उल्लेखनीय है कि विपक्ष पंचायत चुनाव की सुरक्षा केंद्रीय बलों की देखरेख में सौंपने की मांग पर अड़ा हुआ है. हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का फैसला राज्य सरकार पर छोड़ दिया है. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post