योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत


पटना: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत अचानक खराब हो गई.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बुधवार सुबह वैशाली जिले के हाजीपुर में नहारा घाट स्थित योग शिविर पहुंचे. जहां कुछ देर तक उन्होंने योगाभ्यास भी किया और कई तरह के आसन किए. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक लड़खड़ाने लगे. आसपास योग कर रहे लोगों ने उन्हें बेसुध होते देखकर संभाला और सोफे पर बैठाया. 

उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज करवाया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी हो रही है. हालांकि योग का कार्यक्रम बाधित नहीं हुआ और पूरा कार्यक्रम विधिवत चला.

पारस ने बताया कि योग दिवस का इतना महत्वपूर्ण कार्यक्रम था. चिकित्सा के बाद वे वापस पटना लौट गये. अब उनका इलाज दिल्ली एम्स में कराया जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post