ममता ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री के घर छापे पर उठाए सवाल


कोलकाता: तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के घर और दफ्तरों पर ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल खड़ा किया है. ममता ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग अपनी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ कर रही है.

बुधवार सुबह सेंथिल की गिरफ्तारी के बाद ममता ने ट्विटर पर लिखा- "मैं डीएमके के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध में की जा रही कार्रवाई की निंदा करती हूं. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग जारी है. तमिलनाडु में मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री के सचिवालय, दफ्तर और उनके आवास पर ईडी के छापे अस्वीकार्य हैं। यह भाजपा की घिनौनी हरकत है."

Post a Comment

Previous Post Next Post