केन्द्र सरकार ने रेल को चौपट कर दिया: लालू यादव


पटना: ओडिशा के बालासोर के समीप शुक्रवार की देर शाम हुए भीषण रेल हादसे से पूरा देश सदमे में है. इस ट्रेन दुर्घटना को पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लापरवाही का कारण बताया है. उन्होंने शनिवार को पटना में बयान देते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से भीषण रेल हादसा हुआ है. साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने रेल को चौपट कर दिया है.

लालू यादव ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोरोमंडल ट्रेन चेन्नई जाती है. मैंने भी उस ट्रेन से यात्रा की है. इस ट्रेन बड़ी संख्या बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग सफर करते है. हादसे में बड़ी संख्या में यात्री हताहत हुए हैं. पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है. सावधानी नहीं बरता गया, जिस कारण कैजुअलिटी हुई है. जानकारी मिली है कि 800 लोगों की मौत हुई है.

पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस हादसे के लिए जो लोग जिम्मेवार है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख का मुआवजा और घायलों को पांच लाख मुआवजा दिया जाये. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post