काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड अगले हफ्ते भारत दौरे पर जाने वाले हैं. हालांकि दौरे की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन आंतरिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आज गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा ने दिल्ली में मुलाकात की. यह मुलाकात प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा की तैयारियों को लेकर थी.
बैठक की जानकारी देते हुए जयशंकर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने आने वाले दिनों में रिश्ते को मजबूत करने पर चर्चा की. राजदूत शर्मा ने जयशंकर से मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने को लेकर बातचीत हुई.
राजदूत शर्मा के भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात के बाद यह संदेश जा रहा है कि प्रचंड के दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने यात्रा के दौरान चर्चा होने वाले एजेंडे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. विदेश मंत्री एनपी सऊद विदेश मामलों के विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर रहे हैं. (हि.स.)
Post a Comment