शराब नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को किया तलब, आप ने इसे बताया साजिश


दिल्ली के आबकारी नीति केस में कथित घोटाले में बड़ी खबर है. इस केस की जांच कर रही सीबीआई अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. सीबीआई की तरफ से केजरीवाल को समन भेजा गया है. उन्हें 16 अप्रैल (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. शराब नीति केस की जांच सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है. अरविंद केजरीवाल का नाम ईडी की चार्जशीट में भी है, लेकिन आरोपी के तौर पर नहीं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह केजरीवाल को भेजे गए समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संजय सिंह ने कहा, 'केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. केजरीवाल ने 13 दिन अनशन रखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.केजरीवाल की लड़ाई रुकने वाली नहीं है. यह लड़ाई जारी रहेगी.'

संजय सिंह ने कहा, 'सरकार हर तरह के उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है, हर स्तर पर उतर आई है. यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए है कि दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार को उजागर किया. एक्साइज पॉलिसी क्या है, यह तो मैंने आपको दिखाया ही था कि ईडी किस तरह से काम कर रही है कह रही है कि फोन तोड़ दिए हैं, जबकि वह फोन ईडी के पास हैं. वह तो झूठ का पुलिंदा है उसको तो छोड़ ही दीजिए.'

Post a Comment

Previous Post Next Post