बाबा बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट गुरुवार को खुलने के साथ ही धाम के अलावा अन्या तीर्थों और पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगी है.
भू-बैकुण्ठ धाम के आसपास तप्तकुण्ड, नारद कुण्ड, शेष नेत्र झील, नीलकण्ठ शिखर, उर्वशी मन्दिर, ब्रह्म कपाल, माता मूर्ति मन्दिर और देश के प्रथम गांव माणा, भीमपुल, वसुधारा जल प्रपात और अन्य ऐतिहासिक, दार्शनिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ पहुंचने लगी है.
कब कितने यात्री पहुंचे बद्रीनाथ:
विगत वर्षों में लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ की यात्रा कर चुके हैं. पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2016 में 6,54355, वर्ष 2017 में 9,20466, वर्ष 2018 में 10,48051, वर्ष 2019 में 12,44993 और वर्ष 2020 में 155055 श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे. वर्ष 2021 में कोरोना संकट के कारण 1,97997 श्रद्धालु ही बदरीनाथ धाम पहुंचे. जबकि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद विगत वर्ष 2022 में 17,63549 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस बार पहले दिन ही दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर अखंड ज्योति के दर्शन किये.
Post a Comment