कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को चौंका दिया था. इस पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. अब सुष्मिता ने खुद अपनी तबीयत को लेकर जानकारी दी है.
सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव हुईं. उस समय उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. पिछले महीने बहुत कुछ हुआ. जब मैंने बताया कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है, तो मुझे कई शुभचिंतकों के संदेश मिले. सुष्मिता ने कहा, मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कई बड़े लोगों ने मुझे बचाया. डॉक्टरों की एक पूरी टीम ने मेरे लिए काम किया. मैं आप सभी को धन्यवाद दे रहा हूं. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी मेन आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज निकली है. मेरे जीवन का सबसे कठिन समय चला गया. अब मुझे कोई डर नहीं है. उन्होंने नानावती अस्पताल के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया.
Post a Comment