ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया, 1-1 की बराबरी पर है सीरीज


दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों का टारगेट दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड 51 रन पर नाबाद रहे और मार्श ने 36 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली, दोनों ने शुरू से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिला दी. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.
 
अब सीरीज का तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मैच साबित होगा.  इससे पहले  मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लिए. भारतीय टीम केवल 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 31 रन बनाए. इससे पहले भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए थे शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News