बड़े अधिकार मिलें, तो ज़िम्मेदारी भी बड़ी होती है, ये महसूस किया : पीटी उषा


संसद के उच्च सदन राज्यसभा में गुरुवार को सभापति तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता की. पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस उपलब्धि का एक छोटा-सा क्लिप भी पोस्ट किया, और इसे गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए आशा जताई कि इससे वह नया 'मील का पत्थर' बना सकेंगी. पीटी उषा को जुलाई 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में मनोनीत किया था. वह नवंबर 2022 में भारतीय ओलिम्पिक एसोसिएशन की अध्यक्ष भी निर्वाचित हुई थीं.

पीटी उषा ने ट्वीट में लिखा, "फ्रैंकलिन डी. रूज़वेल्ट ने कहा था, 'जब अधिकार ज़्यादा होते हैं, तो ज़िम्मेदारी भी बड़ी होती है.' इसे मैंने तब महसूस किया, जब मैंने राज्यसभा सत्र की अध्यक्षता की. अपने लोगों द्वारा मुझमें निहित विश्वास और आस्था के साथ यह सफर करते हुए मैं उम्मीद करती हूं, इससे मील का पत्थर बना सकूंगी." 

पीटी उषा द्वारा ट्वीट में वीडियो पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद उनके समर्थकों और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News