महाशिवरात्रि का त्योहार आज, देशभर के शिवभक्तों में भारी उत्साह

.
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. शिवरात्रि का मुख्य पर्व साल में दो बार व्यापक रुप से मनाया जाता है. एक फाल्गुन के महीने में तो दूसरा श्रावण मास में. फाल्गुन के महीने की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के ही दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. 

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पत्नी पार्वती की पूजा होती हैं. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार आज 18 फरवरी 2023 को मनाया जा रहा है.

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त - Mahashivratri 2023 Shubh Muhurat

निशिता काल पूजा समय :  18 फरवरी, रात 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक  
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय : 18 फरवरी, शाम  6 बजकर 40 मिनट से लेकररात 09 बजकर 46 मिनट तक 
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय : रात 09 बजकर 46 मिनट से रात 12 बजकर 52 मिनट तक  
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय : 19 फरवरी, रात 12 बजकर 52 मिनट से 03 बजकर 59 मिनट तक  
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय : 19 फरवरी, 03 बजकर 59 मिनट से सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक 
महाशिवरात्रि पारण का समय : 19 फरवरी, सुबह 6 बजकर 56 मिनट से लेकर शाम 3 बजकर 24 मिनट तक

Post a Comment

Previous Post Next Post