रामराज लाने वाला मशीन गांधी के सपनों का करेगा साकार



 रामराज लाने वाला मशीन गांधी के सपनों का करेगा साकार 

डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल

फतुहा: वैज्ञानिकों ने लगभग दो दशक पहले नारको टेस्ट मशीन बनाया है इसे सामान्य भाषा में झूठ पकड़ने वाली मशीन कहा जाता है। इस मशीन से अपराध  और भ्रष्टाचारी पर अंकुश लगाया जा सकता है तथा न्याय पाना आसान हो जाएगा ।आज पूरा बिहार अपराध की नगरी भ्रष्टाचार का साम्राज्य है, धरती पर हरिश्चंद्र कहे  जाने वाले आईएएस, आईपीएस भी जेल जा रहे हैं।आज  ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि यह बताना मुश्किल है कि कहां नहीं भ्रष्टाचार है। आज दोषी से ज्यादा निर्दोष ही जेल में हैं।



सरकार यदि आदेश जारी कर दे कि सरकारी कर्मचारियों को साल में एक बार नारको टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। यह आदेश होने के बाद अंकुश लग सकता है। 

आपसी विवाद छोड़कर चोरी, डकैती , घूसखोरी,कमीशन खोरी लगभग समाप्त हो जाएगी। विधायक, सांसद बनने के लिए मारामारी बंद हो जाएगा संसद मंत्री , सिर्फ ईमानदार ही बनना चाहेगा। यह आदेश होते हैं अधिकांश जनप्रतिनिधि राजनीति के मैदान से भागेंगे। तथा अधिकांश विकास से जुड़े हुए अधिकारी त्यागपत्र देकर भागेंगे तथा ईमानदार लोगों को अवसर मिलेगा? सचमुच यह मशीन रामराज ला देगा तथा गांधी के सपनों का साकार करेगा।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News