चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP को हराकर BJP ने मारी बाजी


चंडीगढ़ : महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनूप गुप्ता विजयी हुए और उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को हराया. अधिकारियों के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले, वहीं आप उम्मीदवार को 14 वोट मिले.

छह सदस्यों वाली कांग्रेस और एक मात्र सदस्य वाले शिरोमणि अकाली दल के मतदान से दूर रहने के फैसले के बाद भाजपा और आप के बीच करीबी मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी.

सदन में भाजपा और आप दोनों के 14-14 पार्षद हैं, जबकि चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य किरण खेर के पास नगर निगम सदन की पदेन सदस्य होने के नाते मतदान का अधिकार है. किरण खेर ने भी मतदान किया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post