पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से भूकंप सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से महाविद्यालय की शिक्षिकाओं और सैकड़ों छात्राओं को भूकंप से सुरक्षा के तरीकों से अवगत कराया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को भूकंप से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र पांडे ने बताया कि भूकंप की आपात स्थिति में अधिक से अधिक जानमाल की सुरक्षा हो सके, इसे लेकर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Post a Comment