संपूर्ण क्रांति मोर्चा (जेपी सेनानी) के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

संपूर्ण क्रांति मोर्चा (जेपी सेनानी) के तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया


आज ही के दिन 4 नवंबर 1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर पुलिस ने हमला किया था उस दिन का यह नारा था ' जनता आती है सि'हासन खाली करो' और गांधी मैदान में इकट्ठा होना था वर्तमान केंद्र सरकार ने उसमें हवाई जहाज से आंसू गैस चलाया था इसके बावजूद भी जेपी के नेतृत्व में लाखों लोगों ने जुलूस निकाला और विधानसभा का घेराव किया

गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए इनकम टैक्स तक पुलिस ने लाठीचार्ज किया फिर भी सब डटे रहे उन सभी ने नारा दिया था कि इंदिरा गांधी तानाशाही बंद करो

विचार गोष्ठी पर महंगाई पर रोक  और भ्रष्टाचार बंद करो, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बंद करो आदि विचारों को रखा गया विचार गोष्ठी की अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल ने किया उन्होंने  आम नागरिकों और छात्राओं से अपील किया कि महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र और युवा, किसान और मजदूर पुनः 1974 जैसा आंदोलन शुरू करें दूसरे वक्ता कुमार अनुपम ,पटना नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार, कार्यालय सह सचिव मनीष कुमार ,पटना दैनिक के संपादक कृष्ण मोहन सिन्हा,उर्मिला पटेल (जेडीयू नेत्री) कैलाश यादव (वार्ड काउंसलर-47) समाजसेवी नेता मोहनलाल और दर्जनों लोगों ने अपना विचार रखा 

आर्य कन्या विद्यालय मछुआटोली पटना - 4 में कार्यक्रम संपन्न हुआ

विचार गोष्ठी के पहले जेपी के चलचित्र पर फूल माला अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई विचार गोष्ठी का समापन विजय कुमार आर्य ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन शंभू प्रसाद गुप्ता ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post