आरजेडी विधायक अनिल सहनी को क्यों गंवानी पड़ी विधानसभा की सदस्यता, जानें पूरा मामला


  आरजेडी के विधायक रहे अनिल कुमार सहनी की सदस्यता खत्म कर दी गई है। अनिल कुमार सहनी की विधायकी खत्म करने से जुड़ी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है। आपको बता दें कि उनके खिलाफ एक मामले में दिल्ली की अदालत ने सजा का ऐलान किया था इसके बाद ही उनकी सदस्यता जानी थी लेकिन अब विधानसभा सचिवालय ने विधायकी खत्म करने से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें कि अनिल सहनी दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने सजा सुनाई थी। अनिल कुमार सहनी जेडीयू से दो दफे राज्यसभा के सदस्य रहे। साल 2010 से लेकर 2018 तक राज्यसभा के सदस्य रहने के दौरान उनपे एलसीटी घोटाले का आरोप लगा। अनिल सहनी फिलहाल आरजेडी के विधायक थे। अनिल कुमार सहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने यात्रा किए बगैर ही जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के माध्यम से 23 लाख 71 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post