पीएम नरेन्द्र मोदी पर जदयू अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी, अतिपिछड़ों पर बोलते हुए ललन कह गए बहुत कुछ


 जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया। इस दौरान वह कुछ विवादित भी बोल गए। पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ललन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ढोंगी हैं, उन्हें एक्सपोज करने की जरूरत है। मोदी अतिपिछड़ों की बात करते हैं पर खुद डुप्लीकेट हैं। ललन ने कहा कि पीएम जनता को यह नहीं बताते कि उन्होंने कितना विकास किया है। देश में चीता लाकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं। उन्होंने कहा कि जिसे चाय बनाना तक नहीं आता वह कहता है हम चाय वाले हैं। ललन ने पूछा कि केंद्र से बिहार के कितने अतिपिछड़े मंत्री हैं? जदयू के 16 सांसदों में पांच अतिपिछड़े वर्ग से हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post