पटना: बिहार में शुक्रवार कि सुबह उस वक़्त खलबली मच जब एक बड़े ठेकेदार के ठिकानों पर आयकर बिभाग की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। बताते चलें कि ठेकेदार कि पहचान बिक्रम के रहने वाले गोविंदा कॉन्ट्रेक्शन के मालिक गब्बू सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार गब्बू सिंह का संबंध बिहार के एक बड़े राजनेता से भी है।
ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर एक बिहार में भाजपा पर आरोप लगना अब तय माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटी की टीम ने बिहार के एक़ ठेकेदार के दो दर्जन ठिकानों जिनमें, बोरिंग रोड, एक्जिबिशन रोड, शिवपुरी, पटेल नगर और बिक्रम में छापेमारी की है।
Post a Comment