सिताब दियारा में लालू-नीतीश पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा-सत्ता के लिए जयप्रकाश के विचारों की बलि दी

सारण: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। 



इस मौके पर अमित शाह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए जेपी के विचारों की इन्होंने बलि दे दी। सत्ता के लिए पाला बदलने वाले ये लोग आज कुर्सी पर बैठे हैं। ये जेपी को भी भूल चुके हैं। सत्ता के लिए समझौता कर चुके हैं और कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गये हैं। वहीं नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच-पांच बार सत्‍ता का पाला बदलने वाले लोग आज बिहार के मुख्‍यमंत्री बनकर बैठे हैं।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार व उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र सिताब दियारा में पहुंचे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली में आयोजित उनके जयंती समाराेह में वे शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। जेपी की जयंती पर उनके गांव सिताब दियारा में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। 

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News